समस्तीपुर [अविनाश कुमार] : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समस्तीपुर पुलिस ने जिलेभर में सक्रिय कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस मुख्यालय स्तर से मिले निर्देश के बाद थानावार टॉप-10 अपराधियों की सूची तैयार कर ली गई है। इनकी गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी अभियान भी शुरू कर दिया है। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि चिन्हित अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। जीले के सभी थानों में नियमित रूप से गुंडा परेड भी लगातार आयोजित की जा रही है।
अब तक 70 से अधिक बदमाशों पर डीएम के आदेश पर सीसीए लागू किया जा चुका है, जिनका कैटगरी के अनुसार 7 दिन- 15 दिन पर हाजिरी बनवायी जाती है। चुनाव से पहले और भी आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर सीसीए लगाने की प्रक्रिया जारी है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कुख्यातों को हर दिन हाजिरी लगाने का भी आदेश डीएम के यहां से पारित होता है, इसकी भी प्रकिया चल रही है।
एसपी ने बताया कि ऐसे अपराधकर्मी जो लंबे समय से आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं और वर्तमान में भी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, उनपर मुख्यालय और जिलास्तर से 25 हजार से लेकर 3 लाख तक का इनाम घोषित किया जाता है। अब तक जिले से तीन ईनामी टार्गेट सूची तैयार की जा चुकी है, जिनके अधिकांश अपराधियों की गिरफ्तारी जिला पुलिस और एसटीएफ के सहयोग से हो चुकी है। ईनामी अपराधियों की चौथी सूची भी तैयार की जा रही है, जिसे एक हफ्ते में अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इसके बाद उस सूची में शामिल अपराधियों को भी पुलिस के टार्गेट पर लिया जाएगा और गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। वहीं बेल पर बाहर चल रहे कुख्यातो का जमानत भी रद्द कराने को लेकर समस्तीपुर पुलिस जुटी हुई है।
एसपी के अनुसार पुलिस ने पांच अपराधियों की सूची कोर्ट को भेजी है, जिनकी अवैध संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की जानी है। इनमें से एक अपराधी को कोर्ट से नोटिस भी जारी हो चुका है, उसकी संपत्ति आने वाले दिनों में जब्त की जाएगी। शेष चार मामलों पर भी जल्द ही सुनवाई होगी, कोर्ट में वह विचाराधीन है। पुलिस की मानें तो इस सूची में शामिल तीन अपराधी ऐसे हैं जिन्होंने अवैध शराब के कारोबार से अकूत संपत्ति अर्जित की है। कोर्ट से आदेश पारित होते ही उसकी संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी।
जिले में अपराधियों पर निगरानी और सख्ती बढ़ाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। एसपी ने बताया कि विगत दस वर्षों में जिन अभियुक्तों पर आरोप पत्र दाखिल हुए हैं, उनके नाम गुंडा पंजी में दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। इस काम के लिए सभी थानों को टास्क दिया गया है। सिर्फ पिछले 50 दिनों में ही 500 नए नाम गुंडा पंजी में दर्ज किए गए हैं। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद इसमें और भी तेजी आ जाएगी। इधर चुनाव के मद्देनजर जिले में चेक-पोस्ट के लिये स्थल भी चयनित किये जा चुके हैं। ये सभी चेक पोस्ट पूरे जिले की घेराबंदी करते हुए सभी विधानसभा के प्रवेश और निकास द्वार के साथ-साथ अंदर के महत्वपूर्ण स्थान पर बनाए गए हैं। प्रत्येक चेक पोस्ट पर आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगायी जाएगी। ये सभी चेक पोस्ट आदर्श आचार संहिता की घोषणा होते ही शुरू हो जाएंगे। मालूम हो चुनाव के दौरान स्टैटिक निगरानी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
थानावार टॉप-10 अपराधियों की सूची तैयार कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। वहीं जिन अपराधियों ने अवैध धंधों से संपत्ति अर्जित की है, उनकी संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। संपत्ति जब्ती मामले में एक अपराधी को कोर्ट से नोटिस भी गया है। इधर एक हफ्ते में ईनामी बदमाशों की चौथी सूची भी तैयार कर ली जाएगी। हमारी कोशिश है कि जिले में शांति-व्यवस्था बनी रहे और आम लोग सुरक्षित महसूस करें।
– अरविंद प्रताप सिंह, एसपी, समस्तीपुर
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…