समस्तीपुर: घर के पास खेलते समय गहरे पानी में डूबने से मासूम बच्ची की मौ’त
समस्तीपुर/पटोरी : समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के उत्तरी धोमोन पंचायत में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। वार्ड संख्या-13 निवासी भोला राय की 10 वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अनुष्का घर के पास खेल रही थी, इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई।
ग्रामीणों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और शाहपुर पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पटोरी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्ची की मौत से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे गांव में मातम का माहौल है।

