समस्तीपुर निगम के 17 वार्ड बनेंगे हाईटेक, दो करोड़ की लागत से लगेंगे 33 CCTV व स्ट्रीट लाइट पर खर्च होंगे 1.40 करोड़ रुपये

समस्तीपुर : नगर निगम अब शहर के नए 17 वार्डों को स्मार्ट और सुरक्षित बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। इसके तहत लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से 33 हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, वहीं 1.40 करोड़ रुपए की लागत से 3343 अत्याधुनिक एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी। टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और पूजा की छुट्टी के बाद इनका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नगर निगम का दावा है कि इन योजनाओं के पूरा होते ही नए वार्ड न केवल चकाचक नजर आएंगे, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी और अधिक मजबूत बन जाएंगे।
नगर निगम प्रशासन के अनुसार, ये सभी सीसीटीवी कैमरे अत्याधुनिक तकनीक से लैस होंगे, जो दिन और रात में स्पष्ट वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम होंगे। इन कैमरों की मदद से वार्डों में हो रही गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सकेगी और किसी भी आपराधिक गतिविधि की तत्काल पहचान कर उचित कार्रवाई की जा सकेगी। नगर आयुक्त ज्ञान प्रकाश ने बताया कि शहर के दस प्रमुख स्थानों पर पहले ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं, जिनसे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिली है।

इसी तर्ज पर नए 17 वार्डों में भी निगरानी तंत्र को मजबूत करने का निर्णय लिया गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और पूजा अवकाश के बाद फील्ड में कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नगर निगम द्वारा की जा रही इस पहल का दूसरा बड़ा हिस्सा है 3343 एलईडी स्ट्रीट लाइट्स का इंस्टॉलेशन, जिसकी कुल लागत लगभग 1.40 करोड़ निर्धारित की गई है। इन लाइट्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वे ऑटोमैटिक ऑन-ऑफ सिस्टम से संचालित होंगी। यानि दिन में खुद-ब-खुद बंद हो जाएंगी और शाम होते ही जल उठेंगी। इन लाइट्स की खास बात यह है कि पांच साल तक रिप्लेसमेंट गारंटी दी जाएगी। यानी अगर इस अवधि में कोई लाइट खराब होती है, तो उसे बिना किसी अतिरिक्त खर्च के बदला जाएगा।

नए वार्डों में सीसीटीवी कैमरे और स्ट्रीट लाइट्स की यह पहल नगर निगम की स्मार्ट सिटी के विजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। यह न सिर्फ स्थानीय नागरिकों को बेहतर सुरक्षा और सुविधाएं देगा, बल्कि पूरे शहर की छवि को भी सुधारने में मदद करेगा।स्थानीय लोगों ने भी इस योजना का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में शेष वार्डों में भी इसी तरह की योजनाएं लागू की जाएंगी। फिलहाल कागजी प्रक्रियाएं और टेंडरिंग का काम पूरा हो चुका है। दुर्गा पूजा के बाद फील्ड में काम शुरू होने की उम्मीद है। पहले चरण में कैमरों के लिए जगह चिह्नित की जाएगी, उसके बाद इंस्टॉलेशन का कार्य होगा। इसी तरह स्ट्रीट लाइट्स को चरणबद्ध तरीके से स्थापित किया जाएगा।





