मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन की बढ़ी तिथि, यहां क्लिक कर पढ़े पूरी जानकारी

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं से ऑनलाईन आवेदन लेने की पूर्व से निर्धारित तिथि को बढ़ा कर उच्च शिक्षा विभाग ने 14 सितंबर कर दिया है। जिले के सभी अंगीभूत एवं सरकार से मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों व तकनीकी संस्थानों के संबंधित स्नातक उतीर्ण छात्राओं से इसको लेकर आवेदन करने को कहा गया है। आवेदन संबंधित पोर्टल पर ऑनलाइन करना है। प्रोत्साहन भत्ता के रूप में एकमुश्त पचास हजार रुपए दिए जाने हैं।
इस योजना का लाभ उन्हीं छात्राओं को देय होगा, जो शर्त पूर्ण करती हों, इन शर्तों में आवेदक बिहार राज्य के स्थायी निवासी हो, राज्य के अंदर अवस्थित अंगीभूत अथवा मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों /तकनीकी संस्थानों से स्नातक/ स्नातक समकक्ष उत्तीर्णता की तिथि 1 अप्रैल 2021 से 31 दिसंबर 2024 के बीच हो, लाभुक का खाता बिहार राज्य में अवस्थित राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक के किसी शाखा में होना चाहिए।

इस दौरान छात्राओं को सूचित किया गया है है कि जिनका भी आधार बैंक खाता से सीडेड के लिए नहीं है, वे बैंक से तुरंत सम्पर्क करें। आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग अलग चीजें हैं। जिनका भी बैंक खाता आधार के साथ सीडेड नहीं होगा, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा। पात्र लाभुक 14 सितंबर 2025 तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं तो यह समझा जाएगा कि वे योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक नहीं है तथा बढ़ी हुई तिथि के बाद उन्हें अलग से मौका नहीं दिया जाएगा।







