समस्तीपुर : समस्तीपुर में सोमवार को ट्रांसफार्मर के केबल वायर में आग लग गई। आसपास के दुकानदारों के बीच अफरातफरी मच गई। दुकानदारों ने बालू फेंककर आग पर काबू पाया। इसके बाद बिजली विभाग को घटना की सूचना दी गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि ट्रांसफार्मर पर मोहनपुर रोड के कई बड़े संस्थानों का लोड है। जिस कारण ट्रांसफार्मर ओवरलोड है। जिसके कारण ट्रांसफार्मर से चिंगारी उठती रहती है। अक्सर धुआं भी निकलता रहता है। बिजली विभाग के अधिकारी को सूचना देने पर वह मौके पर पहुंचते हैं और बिना कुछ किए लौट जाते हैं। सोमवार शाम अचानक केबल में आग लग गई थी। ट्रांसफार्मर से तेल टपक रहा है। घटना मोहनपुर रोड स्थित पशुपालन कार्यालय गेट के पास की है।
स्थानीय सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इलाके में ओवरलोड के कारण अक्सर ट्रांसफार्मर में आग लगने की शिकायत मिलती रहती है। विभाग को बार-बार लोड घटाने के लिए और ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कहा जा रहा है। बावजूद अतिरिक्त ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा रहा है। जिससे इस इलाके में कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आनंद कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर से धुआं उठने और केबल वायर में आग लगने की सूचना मिली थी। विभागीय अभियंता को मौके पर भेजा गया है। जरूरत के हिसाब से ट्रांसफार्मर बढ़ाए जाएंगे।
बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…