समस्तीपुर : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं कला एवं संस्कृति पदाधिकारी जूही कुमारी के दिशा-निर्देशन में शहर के वीनस वन मॉल में वोटिंग अवेयरनेस फ्लैश मॉब का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों को मिथिला की परंपरा अनुसार अंग वस्त्र और पाग से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शहर के बच्चों ने मतदान के महत्व पर आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं और लोगों को जागरूक किया। मौके पर जिला स्वीप आइकन कुंदन कुमार और अनुज सिंहा द्वारा गाए गए विशेष गीत का भी प्रदर्शन किया गया। इस गीत को आगामी चुनाव प्रचार में भी उपयोग किया जाएगा। गीत का कोरियोग्राफी शिक्षा देवरे और एडिटिंग शुभम राठौर ने किया है।
इस मौके पर वीनस वन माॅल के संस्थापक मनीष अग्रवाल ने कहा कि मतदान बेहद जरूरी है और इस तरह के आयोजन से मतदाताओं में जागरूकता बढ़ेगी। वहीं युवा व्यवसायी अमित सिंह ने इसे सराहनीय पहल बताया। जिला स्वीप आइकन कुंदन कुमार रॉय ने कहा कि समस्तीपुर के नागरिक सजग हैं और मतदान के महत्व को समझते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर्स हेल्पलाइन ऐप, नो योर कैंडिडेट ऐप, सक्षम ऐप जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
इसके अलावा 1950 हेल्पलाइन नंबर से भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस मौके पर प्रशासन की ओर से बताया गया कि समस्तीपुर जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है कि मतदान की प्रक्रिया को सुगम और समावेशी बनाया जा सके।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि उपस्थित थे, जिनमें अविनाश रॉय, अविनाश कुमार, अनुकुल, कनक प्रिया, शारदा, अनिकेत, आदित्य शंकर, निशांत शर्मा, अनुज, अमरेश, आर्यन, रवि सहित अन्य लोग शामिल थे।
बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…
बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…
बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…