समस्तीपुर के दो शिक्षकों को मिला राज्य अवॉर्ड, पटना में शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित
समस्तीपुर : समस्तीपुर में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले दो शिक्षकों को शिक्षक दिवस के मौके पर पटना में राज्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में उच्च विद्यालय दिघरा पूसा के शिक्षक मुकेश कुमार मृदुल और कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय दलसिंहसराय के प्रधानाध्यापक रामानुराग झा को भी सम्मानित किया गया। पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और अपर मुख्य सचिव बी राजेंदर के कर-कमल से प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र और पुरस्कार -राशि प्रदान की गयी।
मुकेश कुमार मृदुल को यह सम्मान हिंदी साहित्य के शिक्षण को सहज और बच्चों के लिए आनंददायी बनाने के नवाचार के लिए प्रदान किया गया है। बताते चलें कि वे आनंदमयी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए और बच्चों को उत्साहित करने के लिए काफी चर्चित हैं। हिंदी शिक्षण के लिए मृदुल स्वनिर्मित ई-कंटेंट को आईसीटी का उपयोग कर बच्चों को पढ़ाते हैं।उनके द्वारा किशोरी शिक्षा को भी बढ़ावा दिया जाता है। इसके लिए वे लड़कियों से ‘किशोरी’ नाम के पत्र का प्रकाशन करवाते हैं।

