समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

झमाझम आश्वीन की बारिश से फसलों को मिली संजीवनी, मुरझाती हुई फसलों को बारिश ने संभाला तो किसानों की उम्मीदें फिर जाग उठी

समस्तीपुर : बारिश ने लंबे समय से पड़ रहे सूखे और उमस भरी गर्मी से परेशान किसानों को राहत दी है। बुधवार की दोपहर व गुरुवार की सुबह जिले के अधिकांश क्षेत्रों आश्वीन की बारिश ने संजीवनी दी। जिससे धान जैसी फसलों को जीवनदान मिला है और किसानों की उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं। बारिश ने मुरझाती हुई फसलों को संभाला है, खेतों में दरारें भरी हैं और कीट व रोगों के खतरे को कम किया है। जिससे किसान अब यूरिया खाद छिड़कने जैसे काम शुरू कर सकेंगे।

सूखे की मार से फसलों को बर्बाद होते देख किसान चिंतित थे। खेतों में धान की रोपाई किसान पहले ही कर चुके थे। जरूरत के अनुसार नमी न होने से वे दवा का छिड़काव नहीं कर पा रहे थे। बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। खेतों में पड़े दरार और सूखे से परेशान किसानों के लिए यह बारिश संजीवनी साबित हुई है। अब किसान खेतों में आवश्यक दवाओं का छिड़काव कर सकेंगे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150