शहर के DRM चौक पर महिला से चेन स्नैचिंग, पीड़िता ने नगर थाने में दर्ज करायी शिकायत
समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के डीआरएम कार्यालय काली मंदिर चौक के पीछे मगरदही मोहल्ला जाने वाले रास्ते पर रविवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। पीड़िता की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भमरुपुर निवासी रत्नेश कुमार की पुत्री नीतू कुमारी के रूप में की गई है। नीतू कुमारी ने इस घटना की शिकायत नगर थाना में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, नीतू रविवार की देर शाम पैदल डीआरएम चौक के पास जा रही थी, तभी बदमाशों ने उसके गले से चेन झपट लिया और मौके से भाग निकले। नगर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना में शामिल कोढ़ा गैंग से जुड़े एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने गिरोह के चार और सदस्यों के शहर में होने की जानकारी दी है। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

