आर्म्स का भौतिक सत्यापन नहीं कराने पर समस्तीपुर DM ने की बड़ी कार्रवाई, 77 लाइसेंस किया निलंबित, तीन बार मौका देने के बाद भी नहीं कराया था सत्यापन

समस्तीपुर : जिलाधिकारी जिला सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने जिले के 77 लाइसेंसी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिले के शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराने के लिये तीन बार मौका दिया गया। जिला प्रशासन ने शस्त्रों के भौतिक सत्यापन के लिये 20 मई से 4 जून 2025 तक, 1 जुलाई से 14 जुलाई तक व 1 अगस्त से 10 अगस्त तक की तिथि निर्धारित की थी। लेकिन 77 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के द्वारा भौतिक सत्यापन नहीं कराया गया।
तीन बार मौका के देने के बाद भी नहीं कराया अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन :
डीएम ने तत्काल प्रभाव से सभी का लाइसेंस निलंबित किया है। थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि पत्र तामिला संबंधित शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को करवाते हुये शस्त्र को अविलंब जब्त कर थाना के मालखाना में जमा कराने का आदेश दिया है। दूसरी ओर सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को निर्देश दिया गया है कि पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर कारण पृच्छा दाखिल करें कि क्यों नहीं उनकी शस्त्र अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया जाये।

जिन शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों का लाइसेंस निलंबित किया गया उनमें नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर वार्ड-12 के बैकुंठ प्रसाद सिंह, गुदरी बाजार के अशोक कुमार गुप्ता, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड के डॉ. प्रणव कुमार दास, काशीपुर वार्ड-12 के ब्रजकिशोर साह, स्टेशन रोड के सेराजुद्दीन अफताब, मारबाड़ी बाजार के शांति कुमार जैन, धरमपुर के हरिश प्रसाद अग्रवाल, प्रोफेसर कॉलोनी के प्रभात कुमार, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड के डॉ. प्रणव कुमार दास, बारह पत्थर की रेणु मिश्रा, मोहनपुर के दिलीप कुमार, प्रोफेसर कॉलोनी के प्रेमचंद्र प्रसाद, पंजाबी कॉलोनी के प्रेमचंद्र प्रसाद, अर्जुनदेव तनेजा, काशीपुर के उपेन्द्र कुमार नायक,

नगर थाना क्षेत्र के गणेश लाल बक्स, काशीपुर वार्ड-6 के रामउदगार सिंह, कृष्णापुरी के ध्रुव कुमार, काशीपुर के उपेन्द्र कुमार नायक, अजय कुमार प्रधान, पंजाबी कॉलोनी के अजय कुमार ठाकुर, नगर थाना क्षेत्र के ओम प्रकाश राय, मगरदही के रमेश शंकर सिन्हा, काशीपुर वार्ड-13 के प्रभात कुमार सिन्हा, काशीपुर के अरुण कुमार सिंह, काशीपुर वार्ड-12 के आशुतोष नारायण सिंह, धरमपुर के नौशाद खान, काशीपुर के अखिलेश्वर प्रसाद चौधरी, मोहनपुर रोड के अनिल प्रसाद सिंह,

काशीपुर के राजकिशोर सिंह, विवेक बिहार के रंजन कुमार, काशीपुर के विश्वनाथ झा, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के कमलेश कुमार भारद्वाज, मारबाड़ी बाजार के मृत्युंजय कुमार जैन, काशीपुर वार्ड-11 के जितेन्द्र प्रसाद सिंह, मूलचंद रोड के विमल तनेजा, बारह पत्थर वार्ड-18 के सुरेन्द्र कुमार चौधरी, काशीपुर के अजीत कुमार मल्लिक, घोषलेन के सुमित सुरेका, पुलिस लाइन दुधपुरा के वैद्यनाथ कुमार, मो. तबरेज आलम, मुफस्सिल थाने के मोहनपुर रोड के सत्यनारायण ठाकुर, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अमीरगंज धरमपुर के मनोज कुमार गुप्ता, मोहनपुर रोड के देवचंद्र मिश्रा,

पुलिस लाइन दुधपुरा के विरेन्द्र कुमार पाठक, आजाद नगर के विजय कुमार, जितवारपुर के धीरेन्द्र कुमार, अमीरगंज धरमपुर के निशांत कुमार झा, नक्कू स्थान के मनोज कुमार, लगुनियां सूर्यकंठ के रेणु राउत, कल्याणपुर थाने के चांधरपुर की सुनीता देवी, घ्रुवगामा के रामशीष प्रसाद सिंह, जुट मिल मुक्तापुर के नरेशचंद्र सिन्हा, नवरंगा के रमेश सिंह, दलसिंहसराय थाने के आदर्शनगर के अरुण कुमार, लोकनाथपुर गंज के मो. मिजाजुल हक जैदी, मोहिउद्दीनरगर थाने के बिन्द बोचहा के रंजीत प्रसाद सिंह तथा रंजीत कुमार सिंह, कुरसाहा के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद यादव, कर्पूरीग्राम थाने के शंभूपट्टी के ललन प्रसाद सिंह, रोसड़ा थाने के ब्लॉक कॉलोनी के मो. शहनवाज, एरौत के चंद्रकेत सिंह, विभूतिपुर थाने के समर्था के ओमकेश्वर नारायण सिंह, मथुरापुर के उपेन्द्र सिंह, पूसा थाने के बिजली कॉलोनी के महेश्वर मिश्र, वारिसनगर थाने के बलाही के कृष्णनंदन सिंह शामिल हैं।




