साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को समस्तीपुर पुलिस ने तीन लाख रुपये रिकवर कर लौटाये
समस्तीपुर : जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ हुए साइबर फ्रॉड मामले में साइबर थाना पुलिस ने प्राप्त शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते पीड़ित को तीन लाख रुपए उसके खाते में वापस कराया है। इस संबंध में साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र के मधुटोल निवासी रामप्रित दास के पुत्र संजय कुमार दास से एचसीएफ कंपनी में निवेश कराने के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी।
इस संबंध में पीड़ित ने नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर (1930) पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने के बाद समस्तीपुर साइबर थाना में कांड दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए साइबर थाना की टीम ने तीन सितंबर को वादी संजय कुमार दास को तीन लाख रुपए की राशि वापस दिलाई। वहीं, समस्तीपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर (1930) पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते उनकी राशि सुरक्षित कराई जा सके।

