समस्तीपुर: पत्नी के इलाज के लिए दिल्ली गये रिटायर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर के घर भीषण चोरी, करीब 30 लाख रुपये मुल्य का जेवर उड़ाया

समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर मोहल्ला वार्ड संख्या- 32 में स्थित पूर्व मंत्री सीता सिन्हा वाली गली में अज्ञात चोरों ने सेवानिवृत्त प्रोफेसर के घर में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित प्रोफेसर देवव्रत महतो, जो बलिराम भगत कॉलेज में रसायन शास्त्र विभाग के रीडर रह चुके हैं, दो माह पूर्व अपनी पत्नी के इलाज के सिलसिले में बेटे के पास दिल्ली गए थे। बीते 5 सितंबर की शाम जब वे घर लौटे तो मुख्य दरवाजा टूटा और पूरे फ्लैट का सामान बिखरा देखकर सन्न रह गए।इसके बाद उन्हें पुलिस को इसकी सूचना दी।
नगर थाना में दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि चोरों ने पांचों आलमारियों जिसमें दो स्टील व तीन लकड़ी के हैं उसके ताले तोड़ डाले और घर कोना-कोनाकोना खंगाल डाला। चोरी हुए सामानों में लगभग 300 ग्राम सोने के गहने, तनिष्क का 30 ग्राम का सोने का सिक्का, इलाज के लिए रखा 30 हजार रुपये नकद, करीब 48 हजार रुपये मूल्य का सोनी कंपनी का 42 इंच टीवी, इनवर्टर व बड़ी बैटरी, लोहे का ड्रम, तीसरी मंजिल से सभी स्टील के नल और वॉशबेसिन,

भगवान की पीतल की मूर्तियां, पूजा का सामान, चांदी के सिक्के, प्लेट, थाली व अन्य बहुमूल्य बर्तन शामिल हैं। प्रोफेसर महतो के अनुसार, चोरों ने घर का कोना-कोना खंगाल डाला और हर जगह सामान बिखरा पड़ा है। इधर, नगर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी के साथ चोरी गए सामान की बरामदगी की जाएगी।







