समस्तीपुर के दुर्गा पूजा पंडालों में सुरक्षा के कड़े निर्देश, अग्निशमन विभाग की टीम ने किया निरीक्षण

समस्तीपुर : दुर्गा पूजा को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के उद्देश्य से सोमवार को अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी ज्योति कुमारी के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग की टीम ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्युत विभाग के शहरी जेई भी मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में पंडाल आयोजकों को विस्तृत रूप से अग्नि सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने बताया कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े आयोजनों में लाखों लोगों की भीड़ जुटती है। ऐसे में पंडालों में सुरक्षा मानकों का पालन करना आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
उन्होंने विशेष रूप से कहा कि पंडाल बनाने में सिन्थेटिक कपड़े या ज्वलनशील सामग्री का प्रयोग बिल्कुल नहीं किया जाए। पंडाल के भीतर और बाहर बिजली के तारों व कनेक्शनों में मानक केबल व उपकरणों का ही इस्तेमाल हो। वायरिंग के दौरान ओवरलोड से बचने की सलाह दी गई। सुरक्षा के मद्देनज़र आयोजकों को यह भी निर्देश दिया गया कि प्रत्येक 100 वर्ग मीटर क्षेत्र में अग्निशामक यंत्र अनिवार्य रूप से लगाए जाएँ। साथ ही, पंडाल में पर्याप्त मात्रा में बाल्टी, पानी और बालू की व्यवस्था हो।

ज्योति कुमारी ने स्पष्ट किया कि पूजा पंडालों में आने-जाने के रास्ते खुले और पर्याप्त चौड़े हों ताकि आपात स्थिति में भीड़ सुरक्षित रूप से बाहर निकल सके। इसके अतिरिक्त पंडाल के प्रवेश और निकास द्वार पर आपात रोशनी (इमरजेंसी लाइट) तथा बैकअप बिजली की व्यवस्था रखने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि विभाग की टीम लगातार पंडालों का निरीक्षण कर रही है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आयोजकों से अपील की कि वे सुरक्षा के प्रति गंभीर रहें और आग से बचाव के सभी उपाय सुनिश्चित करें।







