समस्तीपुर: कल से लापता 11 वर्षीय मासूम बच्चे का इकरी के खेत से शव बरामद, गला रेतकर की गई है ह’त्या

समस्तीपुर/बंगरा : समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहीमाबाद गांव में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव में इकरी खेत से एक 11 वर्षीय बालक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान रहीमाबाद वार्ड संख्या-2 निवासी मंटु साह के इकलौते पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, आयुष बुधवार को स्कूल से लौटने के बाद खाना खाकर खेलने निकला था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार को ग्रामीणों ने गांव के ही इकरी खेत में उसका शव देखा। आयुष का गला धारदार हथियार से काटा गया था। शव मिलने की खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर जुट गए।

परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोपित परिवार पर बच्चें को बहला-फुसलाकर ले जाने और खेत में हत्या कर फेंक देने की बात कही जा रही है। इसके बाद मौके पर आक्रोश फैल गया और परिजन शव उठाने से इंकार करते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

इधर सूचना मिलते ही बंगरा, ताजपुर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले में संदिग्ध एक किशोर और उसकी मां को हिरासत में लिया है। जावेद की पैंट पर खून के धब्बे पाए गए हैं, जिसकी जांच की जा रही है। इधर मौके पर पहुंचे प्रभारी एसडीपीओ-1 आशीष राज ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की छानबीन की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। काफी मशक्कत और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद शव को उठाया जा सका। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।




