समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

होली मिशन हाई स्कूल समस्तीपुर के निदेशक धर्मांश रंजन को मानद डॉक्टरेट की उपाधि

समस्तीपुर : शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए होली मिशन हाई स्कूल, समस्तीपुर के निदेशक धर्मांश रंजन को फ्रैंकफोर्ड इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, यूएसए द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें 6 सितम्बर 2025 को प्रदान किया गया। विदित हो कि होली मिशन हाई स्कूल की स्थापना वर्ष 1987 में स्व. रति रंजन प्रसाद द्वारा की गई थी। लगभग चार दशक से यह संस्थान अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, संस्कार और अनुशासन की परंपरा के कारण राज्य में अलग पहचान बनाए हुए है।

IMG 20250904 WA0013

पिछले 15 वर्षों से विद्यालय डॉ. धर्मांश रंजन के नेतृत्व और उच्च स्तरीय प्रबंधन में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उनके प्रयासों से न केवल संस्था ने अप्रत्याशित उपलब्धियां हासिल की हैं, बल्कि उच्चस्तरीय शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विश्वसनीयता भी कायम रखी है। डॉ. रंजन विशेषकर समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहे हैं। उनके नेतृत्व में संस्था का विस्तार जिले के विभिन्न क्षेत्रों तक हुआ है। विद्यालय से शिक्षित छात्र-छात्राएं आज देश-विदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150