BREAKING : दलसिंहसराय के चर्चित चिकित्सक डॉ. रंधीर कुमार हुए गिरफ्तार, बिना डिग्री ऑपरेशन करने का आरोप

समस्तीपुर/दलसिंहसराय : दलसिंहसराय थाने की पुलिस ने शुक्रवार को नगर क्षेत्र स्थित साक्षी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. रंधीर कुमार उर्फ डॉ. आर. कुमार को एक गंभीर मामले में गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरतने और अपमानित करने की घटनाओं के कारण मरीज की जान खतरे में डाल दी गई। मामला नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-28, ढेपुरा निवासी सुरेश पासवान की पत्नी फूल देवी के इलाज से जुड़ा है।
सुरेश पासवान ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 20 सितंबर 2024 को उनकी बेटी फूल देवी (उम्र लगभग 28 वर्ष) को पेट दर्द की शिकायत पर उनके भाई ने साक्षी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां डॉ. आर. कुमार और डॉ. श्यामा कुमारी ने चिकित्सीय जांच के बाद बच्चेदानी में सूजन की बात कहते हुए तत्काल ऑपरेशन कराने का दबाव बनाया। परिजनों पर 25 हजार रुपये जमा करने का दबाव डालते हुए कहा गया कि विशेषज्ञ डॉक्टर को बाहर से बुलाया जाएगा।

28 सितंबर को फूल देवी का ऑपरेशन किया गया और बच्चेदानी निकाल दी गई। इसके बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती रही। डॉक्टरों द्वारा आश्वासन के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और 5 अक्टूबर को जल्द छुट्टी देने की बात कहकर मरीज को घर भेज दिया गया। परिजनों का आरोप है कि स्थिति खराब होने पर 15 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को दोबारा जब अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने केवल जांच कर दवा दे दी।

इस दौरान पेशाब अनियंत्रित रूप से बाहर आने लगी। बाद में अन्य डॉक्टर से परामर्श लेने पर पता चला कि ऑपरेशन के दौरान पेशाब की थैली कट गई है, जिसका इलाज केवल पटना या दिल्ली में संभव है। जब सुरेश पासवान इलाज से संबंधित संपूर्ण कागजात मांगने गए तो डॉक्टरों ने आंशिक दस्तावेज देकर और अधिक पर्चे देने से इनकार कर दिया। अनुसूचित जाति का सदस्य होने के कारण अपमानित करते हुए गाली-गलौज कर भगा दिया गया। इसके बाद फूल देवी को पटना ले जाकर इलाज कराया गया, जिसमें लाखों रुपये कर्ज लेकर खर्च करने पड़े। मरीज अभी भी गंभीर स्थिति में जीवन-मौत से जूझ रही है। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने लापरवाही और जातिगत भेदभाव के कारण महिला की हत्या का प्रयास किया।

इस संबंध में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि सुरेश पासवान के लिखित आवेदन और मेडिकल दस्तावेजों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई है। प्राथमिक जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर डॉ. रंधीर कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत छानबीन कर रही है। वहीं डीएसपी ने बताया की दलसिंहसराय थाना क्षेत्र मेंं जो भी डॉक्टर मरीजो का सही इलाज नहीं करते है और उनका आर्थिक रूप से शोषण करते है, उनके विरुद्ध अगर कोई शिकायत करते है तो उनपर कार्यवाही की जाएगी।
यहां देखें वीडियों :





