क्राइम मीटिंग में SP सख्त, हिस्ट्रीशीटरों पर नकेल कसने और गश्ती बढ़ाने का आदेश
समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्राइम को लेकर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को क्राइम मीटिंग बुलाई। इस क्राइम मीटिंग में एसपी समेत पांचों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अन्य डीएसपी और सभी क्षेत्र के थाना प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में एसपी ने कांड के निष्पादन तथा अपराध नियंत्रण हेतु संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखने एवं निरंतर गश्ती करते हुए सघन वाहन चेकिंग करनेे तथा विधि-व्यवस्था एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी, साइबर संबंधित कांड, वारंट निष्पादन, सीसीटीएनएस, दागी, मद्यनिषेद्य को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
समस्तीपुर कलेक्ट्रेट में एसपी अरविंद प्रताप सिंह की अध्यक्षता में क्राइम मिटिंग का आयोजन।#Samastipur #SamastipurPolice pic.twitter.com/kVAMuMtX80
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 9, 2025
वहीं क्राइम मीटिंग में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत बीएनएसएस की धारा 126, 129 व 135 के तहत प्रस्ताव एसडीओ कार्यालय भेजने का निर्देश दिया गया। इसके तहत बात-बात पर विवाद करने वाले उपद्रवी तत्वों को चिह्नित कर उनसे बाउंड भरवाया जाएगा। वहीं, गुंडा रजिस्टर में हिस्ट्री शीटर का नाम शामिल करने का निर्देश दिया गया। बैठक में निर्देश दिया गया कि अधिसूचना जारी होने से पूर्व थानों में लंबित कुर्की वारंट की संख्या को शून्य करना है। इसके लिए हर दिन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। थाने के प्रत्येक पदाधिकारी को वारंट और कुर्की आदेश की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी।

