समस्तीपुर : शनिवार को बिहार लोक सेवा आयोग, पटना से आयोजित एकीकृत 71 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (पीटी ) जिले के कुल 35 केंद्रों पर कड़ी प्रशासनिक देखरेख में ली गई। एक शिफ्ट में परीक्षा हुए जिसका समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक था। लाॅ काॅलेज से परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थी संगीता, प्रिया व प्लस टू श्रीकृष्णा हाई स्कूल से परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थी प्रवीण कुमार, दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि परीक्षा में मध्यम से कठिन स्तर के सवाल पूछे गए थे।
शिवेंद्र भारती, पंकज कुमार सिंह ने कहा कि समसामयिक मामलों पर अधिक सवाल दिख रहे थे। उन्होंने बताया कि कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे, जो इतिहास, विज्ञान, सामान्य अध्ययन के अलावा बिहार से जुड़े समसामयिक सवालों पर आधारित थे। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था थी। हर सवाल का गलत उत्तर पर आधे अंक की कटौती का प्रावधान किया गया है।
इस परीक्षा में कुल 13,248 अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना था जबकि कई केंद्रों पर कई अभ्यर्थी परीक्षा के इंट्री के समय तक नहीं पहुंचे थे। कदाचाररहित परीक्षा सुनिश्चित कराने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के अलावा मोबाइल जैमर लगाए गए थे। इसके अलावा सभी केंद्रों पर अधिकारियों व पुलिस की गस्ती गाड़ियां लगातार नजर रख रही थीं। उमशभरी गर्मी ने अभ्यर्थियों को काफी परेशान किया। परीक्षा खत्म होने पर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था करीब डेढ़ घंटे तक अस्त व्यस्त रही।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…