समस्तीपुर में निर्वाचक सूची की समीक्षा को लेकर विशेष प्रेक्षक आराधना पटनायक ने की बैठक, SIR कार्यों पर जताई संतुष्टि

समस्तीपुर : आगामी चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र निर्वाचक सूची पुनरीक्षण (SIR) कार्यों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त विशेष प्रेक्षक, आईएएस आराधना पटनायक गुरुवार को समस्तीपुर पहुंचीं। उन्होंने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर SIR प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किया।
बैठक के दौरान प्रेक्षक ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से जिले में चल रहे SIR कार्यों पर फीडबैक लिया। सभी प्रतिनिधियों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि SIR की प्रक्रिया जिले में पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित हो रही है।

बैठक उपरांत विशेष प्रेक्षक ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ अलग से बैठक कर आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्वाचन टीम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं, राजनीतिक दलों की ओर से भाजपा के सुनील कुमार, लोजपा (रा) से मनोज कुमार सिंह, रालोजपा से विनय कुमार चौधरी, जदयू से मोहम्मद तौहिद आलम, कम्युनिस्ट पार्टी से रामाश्रय महतो, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से ललन कुमार, राजद से सतविन्द पासवान तथा आम आदमी पार्टी से विनोद कुमार सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए।






