समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के विद्यापतिधाम मंदिर में सोमवार को जलाभिषेक करने वाली महिला श्रद्धालुओं का गहना झपटने वाली एक महिला को रंगे हाथों पकड़ा गया। महिला के पास से सोने और चांदी की 25 अलग-अलग ज्वेलरी बरामद की गई है। इसमें मंगलसूत्र, सोने की चेन, पायल आदि शामिल है। महिला की पहचान खगड़िया जिले के बलुआही वार्ड संख्या- 30 के रहने वाले राजेश राय की पत्नी 32 साल की वसंती देवी के रूप में की गई है।
मंदिर परिसर में एक श्रद्धालु के गले से मंगलसूत्र झपटने के दौरान उसे महिला श्रद्धालुओं की मदद से पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान महिला के पास से सोने और चांदी की ज्वेलरी बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक, बरामद की गई ज्वेलरी को सभी पीड़ितों को चिह्नित कर वापस किया जाएगा। इसके लिए पीड़ितों को उचित प्रमाणपत्र देना होगा। आभूषण का उचित प्रमाण लेकर आने पर जांच के बाद दावा करने वालों को लौटा दिया जाएगा।
उधर, पकड़ी गई महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बताया गया है कि उक्त महिला गृह में कई सदस्य हैं जो कांवरिया के भेष में भीड़ के बीच घुसकर गहना आदि की चोरी कर रही थी। गिरोह के अन्य सदस्य के बारे में पता लगाया जा रहा है। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पुलिस उक्त महिला से पूछताछ कर रही है। पिछले तीन सोमवारी को पूजा-अर्चना करने आए दर्जनों श्रद्धालुओं के गले से चेन, मंगलसूत्र, ढोलना व मोबाइल झपट्टा मारकर चोरी कर ली गई थी।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…