विभूतिपुर डबल म’र्डर कांड में बदमाशों की पहचान बताने पर हुई थी ईनाम की घोषणा, एक वर्ष बाद भी कोई सुराग नहीं

समस्तीपुर : 30 जून 2024 को विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर सकड़ा गांव में डेयरी परिसर स्थित सीएसपी में हुई लूटकांड के दौरान महिला समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के आरोपियों के सुराग देने वालों के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। फिर भी अब तक इस मामले में भी पुलिस को कोई ठोस सफलता नहीं मिली है। सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर तीन बदमाश दिखे थे, लेकिन अब तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश घटना को अंजाम देते हुए साफ-साफ दिखाई दिखाई दे रहे हैं। मामले में सीएसपी संचालक व रोटगन्ना वार्ड संख्या-12 निवासी अकलू यादव के पुत्र रजनीश कुमार के बयान पर पुराने कानून के तहत ही प्राथमिकी दर्ज हुई थी। बयान में सीएसपी संचालक ने बताया था कि कि वह डेयरी कैंपस में सीएसपी चलाता है। प्रत्येक दिन की भांति 30 जून 2024 को भी सीएसपी में ग्राहकों के साथ लेन-देन कर रहा था।

इस दौरान करीब 3.45 बजे एक बाइक पर तीन युवक आये। जिसमें से एक बाइक के साथ मेन गेट पर ही रुक गया। वहीं दो सीएसपी में आया और उसकी कनपटी में पिस्टल सटाकर गल्ले से 8 हजार रुपए नकद और उसके गले से सोने का चेन छीन लिया। उसके बाद दोनों युवक भागने लगा।

इस क्रम में सीएसपी में मौजूद उसके परिवार के सदस्य और ग्राहक ने हल्ला किया। तब दोनों युवक लौट कर आया और गोली चलानी शुरू कर दी। जिससे उसके ममेरे भाई उजियारपुर थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर अंधैल निवासी स्वर्गीय जोगी राय के पुत्र अजय यादव (28) और ग्राहक विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर सकड़ा निवासी मंजय सहनी की पत्नी सुशीला देवी (25) की मौत हो गई थी। सीएसपी संचालक के अनुसार, बाइक सवार तीनों बदमाशों की उम्र 20-25 वर्ष के बीच होगी।





