पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा संचालित भगवानपुर देसुआ पब्लिक लाइब्रेरी के चार छात्राओं को इटरनल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश में मिला प्रवेश

समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर देसुआ में पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा बिल्कुल निःशुल्क संचालित देसुआ पब्लिक लाइब्रेरी के चार छात्राओं को इटरनल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश में प्रवेश मिल गया है। इसमें निराली कुमारी, साक्षी कुमारी, साक्षी सुमन और आयुषी कुमारी शामिल हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश स्थित इटरनल यूनिवर्सिटी में पूर्णतः सशुल्क बीसीए प्रोग्राम में दाखिला लिया है।
इसमें नवगुरुकुल की टीम की उत्कृष्ट उदारता और सुविधा के लिए लाइब्रेरी के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है।बता दें कि इस वर्ष डीपीएल ने सीयूईटी के माध्यम से “केंद्रीय विश्वविद्यालय सुविधा कार्यक्रम” नामक एक नई पहल शुरू की है। सफलता का एक संकेत हमारे सामने है। दस छात्र-छात्राएं अंजलि, खुशबू, अमित, रौशन गौपुर से, रितु लखुआ से, राकेश मुरियारो से, अनिकेत पतैलिया से, जीतू बिरौली से, अभिषेक विद्यापति से इसी कतार में हैं। कई विश्वविद्यालयों के परिणाम अभी भी प्रतीक्षित हैं।

इसके अलावा 10 और छात्र सीयूईटी, बीसीईसीई, डीसीईसीई और इटरनल विश्वविद्यालय परीक्षा में शामिल हुए हैं।इसके साथ ही सत्यम कुमार – दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय, वैभव कुमार- दिल्ली विश्वविद्यालय, स्तुति कुमारी -दिल्ली विश्वविद्यालय, सुंदर कुमार-दिल्ली विश्वविद्यालय, जयदीप कुमार- जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नेहा कुमारी- दिल्ली विवि एवं अखंड ज्योति संस्थान, दीपू कुमारी- अखंड ज्योति संस्थान में सफलता मिली है।






