क्राइम मिटिंग के दौरान SP ने सभी थानाध्यक्षों को रात में खुद पेट्रोलिंग करने का दिया निर्देश

समस्तीपुर : कलेक्ट्रेट में मंगलवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह की अध्यक्षता में क्राइम मिटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारी, डीएसपी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस केंद्र, साइबर सेल, ट्रैफिक, तथा अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे। गोष्ठी में जुलाई 2025 में दर्ज महत्वपूर्ण आपराधिक मामलों की समीक्षा की गई। एसपी ने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन, वारंट/कुर्की के निपटारे, और अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी रणनीति अपनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैंक, एटीएम और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सतर्क निगरानी रखने, गश्ती बढ़ाने, और अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का आदेश दिया। बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब की तस्करी व भंडारण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

एसपी ने थानेदारों को कहा कि वे अपने कार्य के प्रति सजग रहें। ड्यूटी में लापरवाही बतरने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पेंडिंग केसों का जल्द से जल्द निष्पादन होना चाहिए। बता दें कि मिथिला रेंज में पुलिस पदाधिकारियों के ट्रांसफर के बाद नये थानाध्यक्षों की एसपी के साथ यह पहली क्राइम मिटिंग रही। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से बारी-बारी से परिचय प्राप्त किया व निष्ठापूर्वक ड्यूटी करने का निर्देश दिया। वहीं थानों में पुलिस बलों की कमी को देखते हुए कोई भी बड़ी घटना होने पर आसपास के थानों से मदद लेने की भी अपील की। उन्होंने स्पष्ट कहा की सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्वयं रात्रि-गश्ती करेंगे।






