समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

शिवाजीनगर में लाइन होटल के समीप अवैध हथियार और देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

समस्तीपुर/शिवाजीनगर : शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के सम्राट लाइन होटल बरियाही घाट के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की दोपहर ठिकाडीह गांव में छापेमारी कर एक बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक घर से दो व्यक्तियों को अवैध हथियार और देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ठिकाडीह गांव के स्व. हरिकृष्ण प्रसाद के पुत्र प्रवीण कुमार और रामबदन ठाकुर के पुत्र सुरेंद्र कुमार ठाकुर के रूप में हुई है।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में अवैध हथियार और शराब छिपाकर रखा गया है। सूचना के आधार पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस दौरान अवैध हथियार के साथ तीन लीटर देशी शराब भी बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर आर्म्स एक्ट तथा मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। लगातार ऐसी छापेमारी जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में आपराधिक और अवैध कार्यों पर अंकुश लगाया जा सके।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150