समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर सदर अस्पताल में NCC कैडेट्स ने किया रक्तदान, जरूरतमंदों के लिए जुटाए 70 यूनिट रक्त

समस्तीपुर : 12 बिहार बटालियन एनसीसी, समस्तीपुर के कैडेटों ने शनिवार को सदर अस्पताल में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह आयोजन सिविल सर्जन के सहयोग से किया गया। शिविर राष्ट्रव्यापी रक्तदान अभियान का हिस्सा था, जो ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इस बार यह अभियान 25 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व बंधुत्व दिवस (Day of Universal Brotherhood) को समर्पित है। अभियान का लक्ष्य देशभर में जरूरतमंद मरीजों के लिए एक लाख से अधिक यूनिट रक्त एकत्र करना है।

इस अवसर पर 1 अधिकारी, 2 जेसीओ, 2 एनसीओ और 65 एनसीसी कैडेटों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। रक्तदान कर उन्होंने समाज के प्रति समर्पण और निस्वार्थ सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। कैडेटों ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच हो, सुरक्षित रूप से रक्तदान कर सकता है। एक व्यक्ति का रक्त चार अलग-अलग मरीजों की जिंदगी बचा सकती है। एनसीसी, जो विश्व का सबसे बड़ा युवा संगठन है, न केवल अनुशासन और नेतृत्व का प्रशिक्षण देता है, बल्कि युवाओं में देशभक्ति, समाज सेवा और मानवीय मूल्यों का भी संचार करता है। कैडेटों की इस भागीदारी ने समाज में रक्तदान के महत्व को रेखांकित किया और युवाओं को प्रेरणा दी।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150