क्या कोई ट्रेन एक कुत्ते के कारण लेट हो सकती है? इस सवाल के जवाब में कोई भी एक झटके में कहेगा ऐसा कैसे हो सकता है? लेकिन ऐसा हो सकता है या नहीं, बात इससे आगे निकल चुकी है. एक कुत्ते के कारण ट्रेन 10-5 मिनट नहीं बल्कि करीब डेढ़ घंटे तक प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी रही. हैरान करने वाला यह मामला समस्तीपुर मंडल के रक्सौल से सामने आया है. जहां रक्सौल से समस्तीपुर आने वाली यात्री ट्रेन संख्या 55578 कुत्ते के कारण डेढ़ घंटे की देरी से रवाना हुई.
दरअसल हर रोज रक्सौल से समस्तीपुर जाने वाली यह ट्रेन सुबह 6:50 पर रवाना होती है. शनिवार को भी रवाना होने के लिए तैयार थी. तभी यात्रियों ने देखा कि ट्रेन की एक बोगी में एक पालतू कुत्ता बंधा हुआ है. बताया जाता है कि एक व्यक्ति कुत्ते को ट्रेन की सीट से बांधकर वहीं छोड़ चला गया था. जब यात्री बोगी में प्रवेश करने लगे तो कुत्ता भौंकने लगा और काटने के लिए आतुर हो गया.
यात्रियों ने इसकी सूचना तुरंत स्टेशन प्रबंधक को दी. सूचना पर रेलवे कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और कुत्ते को ट्रेन से उतारने का प्रयास किया, लेकिन हर कोशिश नाकाम साबित हुई. इस बीच ट्रेन का समय गुजरता रहा और यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. करीब सवा घंटे तक स्थिति जस की तस बनी रही.
अंततः रेलवे अधिकारियों ने निर्णय लिया कि कुत्ते को बंधा छोड़ बोगी को ही सील कर दिया जाए. इसके बाद ट्रेन को सुबह 8:10 पर समस्तीपुर के लिए रवाना किया गया. इस घटना के कारण ट्रेन को निर्धारित समय से एक घंटे से अधिक की देरी हुई और यात्रियों को भारी असुविधा उठानी पड़ी.
घटना का वीडियो यात्रियों ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग उस व्यक्ति की जमकर निंदा कर रहे हैं जिसने कुत्ते को ट्रेन की बोगी में बांधकर छोड़ दिया. यात्रियों का कहना था कि अगर कुत्ते को पालना नहीं था तो उसे ट्रेन में क्यों बांधा गया.
रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. स्टेशन प्रबंधन का कहना है कि इस तरह की हरकत न केवल यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरनाक है बल्कि ट्रेन संचालन को भी बाधित करती है. यह घटना जहां यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बनी, वहीं यह सवाल भी छोड़ गई कि आखिर कोई मालिक अपने पालतू जानवर के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार कैसे कर सकता है. यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है और लोग जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान कर उस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…
समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…