समस्तीपुर में पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश में युवक गिरफ्तार, महिला से छेड़खानी के आरोप में था हिरासत में
समस्तीपुर : समस्तीपुर सदर अस्पताल में शनिवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब महिला से छेड़खानी के आरोप में पकड़ा गया एक युवक पुलिसकर्मी का हथियार छीनने की कोशिश करने लगा।जानकारी के अनुसार, उजियारपुर थाना क्षेत्र की एक महिला घास काटकर घर लौट रही थी। इसी दौरान कोरबद्दा महादेव स्थान के पास एक युवक ने पहले उसे धक्का मारा और बाद में खदेड़कर मारपीट भी की। महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने डायल 112 टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया और मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर आई।
गाड़ी से उतरते ही युवक ने डायल 112 के सिपाही और एएसआई का हथियार छीनने का प्रयास किया। हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और लोगों की मदद से उसे तुरंत काबू में कर लिया गया। डायल 112 टीम के जमादार सुरेंद्र राम ने बताया कि युवक नशे की हालत में था और अपना नाम-पता भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहा था। महिला से छेड़खानी और पुलिसकर्मी का हथियार छीनने की कोशिश के मामले में उसे मुफस्सिल थाने को सौंप दिया गया है।
यहां देखें वीडियो :

