पुलिस ने विक्रम गिरी ह’त्याकांड का किया खुलासा, तीन बदमाश दो देशी कट्टा व छह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर स्थित माधोडीह वार्ड संख्या-3 निवासी सुजीत गिरी के पुत्र विक्रम गिरी की हत्या 21 अगस्त को दीनदहाड़े गोली मारकर कर दी गई थी। हत्या के बाद मृतक की मां सलिता देवी के आवेदन पर कांड संख्या 208/25 दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया गया था। पुलिस ने आम सूचना और तकनिकी अनुसंधान के आधार पर कांड का सफल उद्दभेदन करते हुए तीन बदमाश को गिरफ्तार किया हैं।
इसमें बेगूसराय जिला के मटिहानी थाना के मनिअपा निवासी श्रीकांत कुंवर के पुत्र प्रेम कुमार (22 वर्ष), राजू तांती के पुत्र गौतम कुमार (23 वर्ष) (चालक) और मुफ्फसिल थाना के इनियार निवासी सुशील सिंह के पुत्र मुरारी कुमार ( 25 वर्ष) (शूटर) को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। बदमाशों के पास से एक बाइक, दो देशी कट्टा, छह जिंदा गोली हुआ बरामद किया गया हैं।

रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान इसकी जानकारी देते हुए दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि कांड में लाइनर कि भूमिका निभाने वाले अपराधकर्मी केशव मिश्र और प्रिंस को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चूका हैं, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार जारी हैं। छापेमारी टीम में दलसिंहसराय थानाध्यक्ष इरशाद अहमद, डीआईयू शाखा के पुअनि अमित कुमार, उजियारपुर थाना के पुअनि राहुल रजक, सअनि राहुल कश्यप, पीटीसी प्रणय सिंह, अरविंद कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

बताते चले कि बीते 21 अगस्त की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने माधोडीह गांव निवासी विक्रम गिरि के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए हत्या कर भाग निकला था। विक्रम की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीपीओ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए थे। साथ ही एफएसएल और डीआईयू की टीम आकर अपनी जांच में जुट गई थी।
बताया जाता है कि मृतक विक्रम गिरी भी कुछ दिन पूर्व ही एक हत्या के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था। उस पर कई और आपराधिक मामले में मुकदमा चल रहा है। वहीं इलाके के ही फर्नीचर व्यवसायी नेपाली चौधरी हत्याकांड का भी मृतक आरोपी था। उसके ऊपर जानलेवा हमला करने वाले एक बाईक पर सवार बदमाशों की संख्या तीन बतायी जा रही थी।

विक्रम की हत्या की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक अपने घर से सातनपुर किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान घर से कुछ ही दुरी पर एक मंदिर के पास पुर्व से घात लगाए बदमाशों ने उसे घेरकर गोलियों से भून दिया। बदमाश उसके ऊपर तब तक गोली मारते रहे जब तक की उसकी मौत ना हो गई। वहीं घटना के बाद बाइक सवार बदमाश सातनपुर बाजार की तरफ भाग निकला था।
यहां देखें DSP द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस की वीडियो :





