समस्तीपुर पुलिस लाइन में पदस्थापन के इंतजार में बैठे 12 सब-इंस्पेक्टर की SP ने की पोस्टिंग

समस्तीपुर : पुलिस पदाधिकारियों के तबादले और पदस्थापन को लेकर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने नया जिलादेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, पुलिस लाइन में पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे 12 सब-इंस्पेक्टर (एसआई) को विभिन्न थानों और इकाइयों में भेजा गया है। एसपी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि सभी पुलिस अधिकारी तुरंत अपने-अपने नवपदस्थापन कार्यस्थल पर योगदान दें और इसकी सूचना लिखित रूप से उपलब्ध कराएं।
जारी जिलादेश के अनुसार पुलिस लाइन से एसआई रानी कुमारी को नगर थाना अनुसंधान इकाई, एसआई कंचन कुमारी को सरायरंजन थाना, एसआई रेखा कुमारी को पटोरी थाना, एसआई मौसम को उजियारपुर थाना, एसआई पूजा कुमारी को नगर थाना, एसआई पुरुषोत्तम कुमार को मुफ्फसिल थाना, एसआई सुमन कुमार को कल्याणपुर थाना,

एसआई हरेन्द्र साह को घटहो थाना, एसआई अनिल कुमार को सिंधिया थाना अनुसंधान इकाई, एसआई रोपना उरांव को दलसिंहसराय अनुमंडलीय न्यायालय हाजत प्रभारी, एसआई प्रदीप सिंह को यातायात थाना (संचालन एवं अनुसंधान), एसआई सलीम रजा को विद्यापतिनगर थाना जांच इकाई में पदस्थापित किया गया है।

लंबे समय से कार्यरत तीन एसआई स्तर के पदाधिकारियों का अन्य जिलों में तबादला :
इसके अलावा, एसपी ने एक अलग जिलादेश जारी किया है जिसमें जिले में लंबे समय से कार्यरत तीन एसआई स्तर के पदाधिकारियों का अन्य जिलों में तबादला को लेकर विरमित किया है। इनमें सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय के पुअनि बचेन्द्र प्रताप सिंह का कैमूर स्थानांतरण किया गया है, त्वरित विचारक कोषांग के पुअनि शंभू कुमार सिंह मिश्रा को गया स्थानांतरण किया गया है और लरझाघाट थाना के पुअनि अवधेश कुमार यादव को अररिया स्थानांतरण किया गया है। एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को विरमित कर दिया हैं।





