शहर के काशीपुर मोहल्ले में STF ने हथियार के साथ एक संदिग्ध को दबोचा, अंतरजिला हथियार तस्करी गिरोह से जुड़े होने की संभावना

समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर मोहल्ले में गुरुवार को एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक संदिग्ध युवक को हथियार के साथ धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक का संबंध एक अंतरजिला हथियार तस्करी गिरोह से है, जो अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में सक्रिय है। सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने छापेमारी की और मौके से युवक को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद युवक को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल नगर पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है ताकि उसके नेटवर्क और सहयोगियों की पहचान की जा सके। पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार युवक के माध्यम से पूरे गिरोह के कई राज खुल सकते हैं। यह भी संभावना जताई जा रही है कि उसका संबंध जिले में हाल ही में हुई आपराधिक घटनाओं से हो सकता है, जिसमें उसने हथियार सप्लाई किया हो। पूछताछ के बाद उसके अन्य सहयोगियों के भी गिरफ्तारी की संभावना है।

फिलहाल इस मामले को लेकर नगर पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। संभवतः शुक्रवार को पुलिस प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इसकी जानकारी दे सकती है। आशंका जताई जा रही है कि संगठित तरीके से हथियार सप्लाई का खेल जिले में लंबे समय से चल रहा है, जिस पर पुलिस अब नकेल कसने की तैयारी में है। बताते चलें कि इससे पहले करीब दो महीने पूर्व भी एसटीएफ व नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में बनारस स्टेट मुहल्ले से एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। उक्त युवक भी हथियार खरीद-फरोख्त के धंधे से जुड़ा हुआ था।







