मोरवा दक्षिणी पंचायत के मुखिया को रंगदारी के लिए मिली धमकी, स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त, एक को पुलिस ने हिरासत में लिया

समस्तीपुर : ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा दक्षिणी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रिय रंजन गोपाल को एक बार फिर रंगदारी के लिए धमकी दी गई है। बदमाशों ने बीती रात उनके दरवाजे पर खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी को ईंट से तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया और जान से मारने की चेतावनी दी। घटना के बाद मुखिया ने ताजपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दो लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
मुखिया ने बताया कि बीती रात बुलेट पर सवार होकर दो युवक उनके घर पहुंचे। हॉर्न की आवाज सुनकर उनकी मां ने उन्हें जगाया। इस दौरान बदमाश गाली-गलौज करते हुए स्कॉर्पियो पर हमला करने लगे और धमकी देकर फरार हो गए। उनका आरोप है कि इससे पहले भी हर योजना में 5% रंगदारी मांगी जाती रही है। पूर्व में भी इसी मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने के कारण अपराधियों के हौसले बढ़े हैं।

मुखिया ने यह भी बताया कि घटना से एक दिन पहले ताजपुर से लौटते समय बाहा पुल के पास पिस्टल दिखाकर रंगदारी मांगी गई थी। वहीं, उनकी मां का कहना है कि बेटे के साथ किसी भी समय अनहोनी हो सकती है। मुखिया के अनुसार, करीब दो साल पहले भी मोरवा राय टोल के सोनल शर्मा द्वारा बार-बार धमकी और रंगदारी की मांग की जाती रही है। इस वारदात के बाद पूरे परिवार में दहशत है और क्षेत्र के सभी मुखिया में आक्रोश का माहौल है। मुखिया संघ के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि इस घटना को लेकर वे वरीय अधिकारियों से मिलकर सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। उनका कहना है कि पूर्व में हुई घटनाओं में पुलिस की लापरवाही ही इस दोहराव की वजह है।






