शहर के मोहनपुर रोड में ऑटो ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, CCTV में कैद हुआ घटनाक्रम
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर मोहनपुर नक्कू स्थान में शनिवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार व ऑटो चालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। खबर लिखे जाने तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। इधर हादसे का पूरा वीडियो पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार को पीछे से टर्निग लेते समय जोरदार टक्कर मार दी।

