समस्तीपुर विधायक को सैकड़ों महिलाओं ने बांधी राखी, महिला सम्मान और सुरक्षा का दिलाया संकल्प, बोले – बहनों की रक्षा मेरी प्राथमिकता

समस्तीपुर : शनिवार को रक्षा बंधन के अवसर पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने चकनूर, पोखरैड़ा, सिलौत, पुनास और वाजितपुर का दौरा किया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने उन्हें राखी बांधकर स्नेह और आशीर्वाद प्रदान किया। विधायक शाहीन ने कहा कि रक्षा बंधन भाई-बहन के अटूट विश्वास, प्रेम और संरक्षण का पर्व है। राखी सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि बहनों के भरोसे का प्रतीक है। उनके सपनों की रक्षा और उज्ज्वल भविष्य की नींव रखना हमारी प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में बहनों ने राखी बांधने के साथ मिठाई खिलाई, तिलक लगाया और नारियल भेंट किया। विधायक के दोनों हाथों में बंधी सैकड़ों राखियों ने माहौल को भावनात्मक और उत्साहपूर्ण बना दिया। इस अवसर पर लगभग 400 से अधिक महिलाओं ने उन्हें राखी बांधी।

विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में महिलाओं ने विधायक से महिला सम्मान और सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने भावुक होकर कहा, “राखी की इस डोर ने मुझे आशीर्वाद के साथ-साथ जिम्मेदारी का एहसास भी कराया है। महिला शक्ति का आशीर्वाद मुझे लगातार मिलता रहा है। मैं इसका आजीवन ऋणी रहूंगा। बहनों की रक्षा और सम्मान मेरी प्राथमिकता है। इसके लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा।”
मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला महासचिव राकेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, पूर्व मुखिया शंभु पासवान, समाजसेवी रवि आनंद, राजद नेता ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, विमल पासवान, राजा कुमार, संदीप सरकार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वीडियो :






