समस्तीपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गोली मारकर ह’त्या व लूट की घटनाओं में इजाफा

समस्तीपुर : विगत कुछ महीनों के दौरान जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट, छिनतई व गोलीबारी की घटनाओं में इजाफा हुआ हैं। पुलिस इन घटनाओं पर लगाम लगाने में पूरी तरह से असहाय दिख रही है। इन घटनाओं का आकलन करने पर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों और बदमाशों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट आफिस रोड में सोमवार की दोपहर जमीनी विवाद को जुटे कई दर्जन बदमाशों ने दर्जनों हथियार का खुलेआम प्रदर्शन किया। यह तो गनीमत रही की फायरिंग की वारदात नहीं हुई। इसके अलावे जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गोली मारकर हत्याओं के ग्राफ में भी वृद्धि हुई है।
11 अगस्त को शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के तेलिया टोल उत्तर परसा गांव निवासी विजय कुमार की 19 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी की बदमाश ने कोचिंग जाने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं 4 अगस्त को चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर में लुट के दौरान अपराधियों ने सीएसपी संचालक मनीष कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। इसके अलावे 1 अगस्त को घटहो थाना क्षेत्र के दयाल चौक के समीप अरमौली पेट्रोल पम्प के पास बदमाशों ने मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा के दुबहा गांव निवासी रामप्रवेश पटेल के पुत्र शिवम कुमार (25 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ताजपुर थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज चौक के पास बदमाशों ने एक व्यवसायी को बीते 24 जुलाई से एक लाख रुपए लूट लिया और विरोध करने पर पिस्टल के बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं 24 जुलाई की ही शाम सरेआम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चांदनी चौक पर सुमित कुमार उर्फ गुड्डू उर्फ महाकाल की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं 22 जुलाई को मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बिशनपुर बीड़ी पंचायत के सरपंच सुनील राय की घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी।

विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बड़ी ठाकुरबारी साखमोहन के पास 21 जुलाई की रात बदमाशों ने मेला देख कर वापस लौट रहे युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसी थाना क्षेत्र के बोरिया डीह वार्ड संख्या-7 में एक डीजे वाहन के द्वारा साइड नहीं देने पर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की थी। जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया था। 13 जुलाई को ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा दक्षिणी पंचायत के खेदूंटांड़ पोखर के किनारे सरायरंजन थाना क्षेत्र के नौवाचक के अमरजीत कुमार के पुत्र प्रिंस कुमार (16 वर्ष) की हत्या कर दी गई थी। वहीं 5 जुलाई को रोसड़ा थाना क्षेत्र के बटहा में बदमाशों ने पंचायत समिति सदस्य पति सुरेश प्रसाद सिंह को गोली मारकर जख्मी कर दिया था। इसके अलावे 4 जून को पटोरी थाना क्षेत्र के तारा धमौन गाँव में एक सगे भाई ने अपने ही बहन को गोली मारकर जख्मी कर दिया था।

बयान :
सभी घटनाओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। कई मामलों का तो उद्भेदन भी हो चुका, जो भी मामले बचे हैं, उनकी भी जांच चल रही है। तकनीकी साक्ष्य व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
अरविंद प्रताप सिंह, एसपी, समस्तीपुर




