समस्तीपुर में आकांक्षा हाट के सफल आयोजन पर प्रतिभागियों को मिला सम्मान

समस्तीपुर : समाहरणालय स्थित जिला योजना कार्यालय भवन में शनिवार को आकांक्षा हाट के सफल आयोजन हेतु प्रशस्ति पत्र सह उत्कृष्टता प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।भारत सरकार के नीति आयोग के दिशा-निर्देशानुसार वोकल फॉर लोकल अभियान के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 6 से 8 अगस्त 2025 तक पटेल मैदान परिसर में आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया था। इसमें स्थानीय कलाकारों, एसएचजी एवं एफपीओ द्वारा बनाए गए उत्पादों के कुल 16 स्टॉल लगाए गए थे। साथ ही स्थानीय युवा कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया था।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए जिला प्रशासन ने उनके बहुमूल्य योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं हाइएस्ट सेल, क्राउडिंग और बेस्ट अवार्ड की श्रेणी में मिथिला ग्राम नाबार्ड रुरल मार्ट को प्रथम, मधुबाला जूट एंड क्राफ्ट को द्वितीय तथा पोषण आहार को तृतीय पुरस्कार मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी निशांत कुमार पटेल, जिला कला संस्कृति एवं युवा पदाधिकारी जूही कुमारी, सहायक योजना पदाधिकारी प्रशांत कुमार, पिरामल फाउंडेशन के केशव कुमार, अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के देव कुमार, सेल्को फाउंडेशन के यशवंत कुमार राय, लक्ष्मण कुमार, कुंदन कुमार राय, लक्ष्मण सिंह सहित युवा कलाकार, एसएचजी व एफपीओ के प्रतिनिधि मौजूद थे।







