Samastipur

समस्तीपुर के रहने वाले हैं सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, गांव में EOU के छापेमारी की होती रही चर्चा, रेड पड़ते ही 12.50 लाख का नोट टॉयलेट में बहाया

समस्तीपुर/हसनपुर : ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के पटना स्थित भूतनाथ रोड के चार मंजिला मकान पर आर्थिक अपराध इकाई की हुई छापेमारी की खबर ने रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में भी सनसनी फैला दी है। इस छापेमारी की सबसे ज्यादा चर्चा उनके पैतृक गांव हसनपुर के खरहिया में रही। ग्रामीणों का कहना है कि विनोद कुमार राय अक्सर गांव आते-जाते थे और बीते गुरुवार को ही यहां से पटना के लिए रवाना हुए थे।

गांव में शुक्रवार को दिनभर लोग समूह बनाकर इस कार्रवाई की चर्चा करते रहे। ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की बातें हो रही थी। कुछ लोग इसे सरकारी भ्रष्टाचार का उजागर होना बता रहे थे तो कुछ इसे राजनीतिक दबाब का परिणाम बताते नजर आए। मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान करीब 55 लाख रुपये नकद, करोड़ों की जमीन के कागजात, 12 से अधिक बैंक खातों का विवरण तथा लाखों के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार घर में भारी मात्रा में जले हुए नोट भी मिले हैं, जिनकी गिनती और जांच के लिए नगर निगम और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। विनोद कुमार राय की पोस्टिंग सीतामढ़ी में है और उनके पास मधुबनी का अतिरिक्त प्रभार भी है। उनके खिलाफ अवैध कमाई की सूचना पर यह कार्रवाई की गई।

EOU के आते ही 12.50 लाख के नोट टॉयलेट में बहाया :

छापेमारी के दौरान ईओयू को 55 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। बरामद राशि में भारी मात्रा में जली हुई करेंसी नोट भी शामिल है। इतना ही नहीं सोने की बिस्किट समेत 26 लाख के जेवरात, बीमा पॉलिसी, जमीन, मकान के कागजात समेत 20 करोड़ की चल-अचल संपत्ति मिली है। ईओयू को गुप्त सूचना मिली थी कि उनके पटना स्थित आवास पर अवैध धन छिपाकर रखा गया है। इसके बाद टीम ने शुक्रवार को आगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित उनके घर पर छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान अधिकारी हैरान रह गए जब नोटों के बंडल टॉयलेट, पानी की टंकी और रसोई के वेस्ट पाइप से बरामद हुए।

500 रुपये के कई जले नोट मिले

ईओयू के अनुसार बरामद राशि में 500 रुपये मूल्य के कई जले हुए नोट भी मिले हैं। साथ ही, घर से कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ईओयू के पहुंचते ही घर के लोगों ने नोटों के बंडल को जलाकर टॉयलेट में डाल दिया था। इसके बाद ईओयू की टीम ने नगर निगम की टीम को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद जले और अधजले 12 लाख 50 हजार रुपये बरामद हुए।

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार के बाहर मखाना की खेती पर BAU में रिसर्च, सुपर फूड का उत्पादन बढ़ाने पर बोर्ड का फोकस

बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…

12 मिनट ago

RLM में खटपट खत्म? उपेंद्र कुशवाहा ने नाराज विधायक को सौंपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कमान

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…

39 मिनट ago

बिहार में अनोखी शादी: दुल्हन खुद बारात लेकर पहुंची दूल्हे के घर, गांव वालों ने कराई शादी

बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…

4 घंटे ago

ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर में डॉ. मनोज का मार्गदर्शन

समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…

6 घंटे ago

मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन AISA ने जुलूस-प्रदर्शन कर सौंपा स्मार-पत्र

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…

7 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

17 घंटे ago