होली मिशन हाई स्कूल के प्रांगण में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का किया गया आयोजन
समस्तीपुर : शहर के काशीपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल के प्रांगण में एएसजी नेत्र चिकित्सालय, बेता दरभंगा के विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी नेत्र जाँच की गई। उपस्थित लोगों को नेत्र संबंधी आवश्यक परामर्श भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों ने शिविर को सराहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में धर्मेन्द्र सिंह एवं राहुल कुमार की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

