समस्तीपुर शहर के इन क्षेत्रों में रविवार की सुबह 10 बजे से शाम के 4:30 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
समस्तीपुर : आरडीएसएस परियोजना के तहत बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ और सुरक्षित बनाने के लिए विभाग लगातार कार्य कर रहा है। इसी क्रम में आज 10 अगस्त को खुले तार को आधुनिक व सुरक्षित एबी केबल से बदलने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के लिए बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रखी जाएगी। बिजली विभाग के अनुसार, यह आपूर्ति बाधा सुबह 10:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक रहेगी। इस दौरान सोनबरसा चौक, तिरहुत अकाडमी सहित आसपास के कई मोहल्लों में बिजली नहीं रहेगी।
विभाग का कहना है कि यह कार्य उपभोक्ताओं की सुरक्षा और बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है। विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे कार्य की अवधि में आवश्यक सावधानी बरतें और बिजली कटौती को ध्यान में रखते हुए अपने दैनिक कार्यों की पूर्व तैयारी कर लें।

