समस्तीपुर में डॉ. मनोज ने बेटे का जन्मदिन जरूरतमंदों के बीच मनाया

समस्तीपुर: समस्तीपुर के चर्चित चिकित्सक एवं समस्तीपुर विधानसभा के एनडीए के संभावित प्रत्याशी डॉ. मनोज कुमार सिंह ने अपने सुपुत्र आयुष्मान का जन्मदिन समस्तीपुर बस स्टैंड के समीप जरूरतमंदों के बीच भोजन एवं वस्त्र वितरण कर मनाया। डॉ. सिंह ने कहा आज मुझे अपने बेटे का जन्मदिन बड़े होटलों या रेस्टोरेंट में मनाने से कहीं अधिक संतोष और सुकून यहाँ मिल रहा है। इन मासूम चेहरों की मुस्कान और इनके आशीर्वाद से बड़ी कोई दौलत नहीं। जीवन की असली खुशी और आनंद तभी मिलता है जब अपने सुख-दुख समाज के जरूरतमंद के साथ साझा किया जाए। मौके पर देव नारायण सिंह पूर्व मुखिया, अरुण सिंह जेडीयू नेता, संजय बाबा, अमित कुमार बब्लू और कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

