स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ. मनोज ने किया ध्वजारोहण एवं पौधा वितरण
समस्तीपुर : स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर श्री रामचंद्र सेवा ट्रस्ट के संस्थापक एवं समस्तीपुर के चर्चित चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले के चंदौली चकहाजी चौक पर धूमधाम से ध्वजारोहण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, तत्पश्चात पौधों का वितरण किया गया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रगान गाया तथा आज़ादी के अमर शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि उन अनगिनत बलिदानों का स्मरण है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें यह अमूल्य आज़ादी दिलाई। तिरंगा हमसे केवल प्रेम ही नहीं, बल्कि त्याग, अनुशासन और सेवा की अपेक्षा करता है। आज हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि अपने देश को स्वच्छ, हरा-भरा और समृद्ध बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम सभी का कर्तव्य है कि इस देश की माटी, इसकी संस्कृति और इसकी एकता की रक्षा जीवन पर्यंत करें। इस अवसर पर श्री रामचंद्र सिंह, मुखिया शैलेश झा, जिला परिषद सत्य प्रकाश कुमार, दिलीप राज, सुरेन्द्र सिंह, कमलेश कुमार, देव नारायण सिंह, डॉ संजीव कुमार सिंह सहित स्थानीय सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


