आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ DM ने की बैठक
समस्तीपुर : आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारी के क्रम में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी कोषांगों के लिए उपयुक्त कर्मियों का प्रस्ताव तैयार कर दो दिनों के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए, ताकि निर्वाचन की तैयारी हेतु कोषांगों के गठन से संबंधित कार्यालय आदेश निर्गत किया जा सके।
साथ ही वज्रगृह कोषांग के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि 27 अगस्त 2025 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी समस्तीपुर के साथ समस्तीपुर कॉलेज पहुंचकर स्थल निरीक्षण करें और वज्रगृह एवं रिसीविंग स्थल का निर्धारण सुनिश्चित करें। बैठक में उप विकास आयुक्त शैलजा पांडेय, अपर समाहर्ता बृजेश कुमार, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) राजेश सिंह, उपनिर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

