समस्तीपुर की DDC शैलजा पांडेय ने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, निर्वाचन से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा
समस्तीपुर : निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी- 133 समस्तीपुर विधानसभा सह उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शैलजा पांडेय ने शुक्रवार को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के पश्चात 1 अगस्त 2025 से शुरू हुए दावा-आपत्ति से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक के दौरान डीडीसी ने दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि यदि उनके संज्ञान में कोई भी ऐसा मामला आता है, जिसमें किसी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है, तो उसकी जानकारी संबंधित BLO, AERO, ERO या दावा-आपत्ति हेतु आयोजित कैंप में दी जाए। इस दौरान निर्वाचन से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। साथ ही, विशेष आग्रह किया गया कि सभी राजनीतिक दल अपने BLA-2 के माध्यम से BLO को मतदाताओं से आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने में सहयोग सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक योग्य मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सकें।

