समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurBiharNEWS

समस्तीपुर कोर्ट हाजत से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ गोल्ड लूट का मास्टरमाइंड वैशाली में ढेर, एसटीएफ ने किया एन’काउंटर

IMG 20250626 WA0160

समस्तीपुर कोर्ट हाजत से 28 मई को अपने चार साथियों के साथ फरार हुए अरविंद सहनी को वैशाली में पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। यह कारवाई वैशाली पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त कारवाई में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ व वैशाली पुलिस की टीम वैशाली थाना क्षेत्र के चिंतामणिपुर हाई स्कूल के पीछे अपराधियों के जुटने पर कारवाई के लिये पहुंचीं थी। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग की। इस दौरान कुख्यात अरविंद सहनी गोली लगने से वहीं ढेर हो गया। इस दौरान एसटीएफ का एक जवान भी जख्मी हो गया जिसका इलाज जारी है।

IMG 20250812 WA0052paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

बता दें कि अरविंद सहनी इसी साल 28 मई को समस्तीपुर कोर्ट में पेशी के दौरान हाजत से चार साथियों के साथ फरार हो गया था। उसके खिलाफ सरायरंजन व मुसरीघरारी समेत कई थानों में दर्जनभर केस दर्ज हैं। कुख्यात अरविंद मूल रूप से वैशाली थाना क्षेत्र के सहथा भगवानपुर गांव का मूल निवासी था। उसके खिलाफ मुजफ्फरपुर में भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

इस संबंध में वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि वैशाली पुलिस और एसटीएफ की टीम के साथ हुए मुठभेड़ में ढेर हुए कुख्यात अपराधी अरविंद पर सोना लूट, डकैती, रोड डकैती आदि के मुजफ्फरपुर, वैशाली और मोतिहारी जिले में दर्जनों केस दर्ज थे। दूसरे राज्यों में भी वह सोना लूट जैसी जघन्य घटनाओं को अंजाम दे चुका था। हाल में समस्तीपुर कोर्ट से भागने के बाद उसने मुजफ्फरपुर और वैशाली के कई थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसका पोस्टर भी जारी किया था।

IMG 20240904 WA0139

बता दें कि अरविंद सहनी समस्तीपुर मंडल कारा में सरायरंजन थाना क्षेत्र में हुए एक लूटकांड के एक मामले बंद था। 28 मई को उसे समस्तीपुर कोर्ट में पेशी के लिये लाया गया था। इस दौरान वह अपने अन्य चार साथियों के साथ फरार हो गया था। फरार होने वालों में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र दीघीकला पश्चिमी गोप टोला के चन्द्रशेखर राम के पुत्र राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर, मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के मुगौली वार्ड तीन के स्व. शिवनंदन राय के पुत्र मनीष कुमार उर्फ मुंशी, तुर्की थाना क्षेत्र के तुर्की चैनपुर वार्ड संख्या 9 के सुरेश राम के पुत्र मंजीत कुमार और एक अन्य नागेंद्र कुमार केयसाथ फरार हो गया था। इस दौरान पुलिस ने खदेड़कर एक कैदी नागेंद्र कुमार को पकड़ लिया था। बता दें कि अरविंद सहनी वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के साहथा वार्ड दो के शिवजी सहनी का पुत्र था। फरार होने के मामले में उसके विरुद्ध समस्तीपुर नगर थाना में अलग से मामला दर्ज किया गया था।

IMG 20250204 WA0010IMG 20241218 WA0041IMG 20250728 WA0000IMG 20230818 WA0018 02