समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWSRailway

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अब ढोली में भी रुकेगा अवध-असम एक्सप्रेस

समस्तीपुर : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर ढोली व खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर कई ट्रेनों का 27 अगस्त से प्रायोगिक तौर पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है। 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध- असम एक्सप्रेस 15.54 बजे ढ़ोली स्टेशन पहुंचेगी। 15.56 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध-असम एक्सप्रेस 6.53 बजे ढ़ोली स्टेशन पहुंचेगी। 6.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 15549 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 8.40 बजे खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पहुंचेगी. 8.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह ट्रेन 15550 पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 18.17 बजे खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पहुंचेगी। 18.19 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150