घंटो जाम में रेंगते रहे वाहन, रक्षाबंधन से पूर्व समस्तीपुर शहर की सड़कों पर बढ़ा वाहनों का लोड
समस्तीपुर : शहर का ओवरब्रिज, मगरदही घाट, मथुरापुर घाट शुक्रवार को जाम से कराहता रहा। जाम इतना लंबा था कि वाहन घंटों तक रेंगते रहे। इसके बाद यातायात पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास शुरू किया। कड़ी मश्क्कत के बाद जाम को खुलवाया जा सका। इसके बाद ही वाहनों की आवाजाही शुरु हो सकी। ओवरब्रिज, चीनी मिल चौक, मगरदही घाट, मथुरापुर घाट तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। जिसे जहां से जगह मिली उसने अपना वाहन वहीं पर ले जाकर फंसा दिया। इधर ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुनीलकांत ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर एकाएक सड़को पर वाहनों का लोड बढ़ गया, जिस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी।

