समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

होली मिशन हाई स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

समस्तीपुर : आज 15 अगस्त को होली मिशन हाई स्कूल की सभी शाखाओं – मोहनपुर, काशीपुर, सतमलपुर एवं दलसिंह सराय में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। झंडोत्तोलन विद्यालय की सचिव सह संस्थापिका विभा देवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अमृत रंजन ने अपने उत्साहवर्धक संबोधन में कहा कि राष्ट्र का सर्वांगीण विकास नागरिकों के कर्त्तव्यनिष्ठ होने में ही निहित है। उन्होंने कहा कि “आजादी” शब्द तभी सार्थक होगा, जब हम सभी देश की एकता और अखंडता के प्रति समर्पित और सजग रहेंगे।

IMG 20250812 WA0052

कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत संगीत, नृत्य, नुक्कड़ नाटक, परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बाँध दिया। हेड गर्ल आद्या कश्यप ने अपनी संक्षिप्त लेकिन मार्मिक अभिव्यक्ति से सभी को भाव-विभोर कर दिया। विशेष आकर्षण नुक्कड़ नाटक रहा, जिसमें हिमांशु और अन्य 15 बच्चों ने “भारत का स्वर्णिम सफर (1947 से 2025)” प्रस्तुत कर तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी।

संगीत विभाग के शिक्षक शिशिर बनर्जी, सुमन कुमारी और राहुल पाठक ने अपनी मधुर आवाज से कार्यक्रम में देशभक्ति का रंग भर दिया। प्री-प्राइमरी के बच्चों का नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा।मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धर्मांश रंजन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ. अनिल कुमार ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150