समस्तीपुर में धूमधाम से मनाई जाएगी बाबा गणिनाथ गोविंद जी की जयंती

समस्तीपुर : शहर के मगरदही घाट स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर प्रांगण में मध्यदेशीय वैश्य कानू संघ के तत्वावधान में 22 एवं 23 अगस्त को दो दिवसीय बाबा गणिनाथ गोविंद जी का पूजन एवं जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा।
तैयारियों के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, 22 अगस्त को मंदिर परिसर में गुंबद निर्माण का शिलान्यास, वृक्षारोपण तथा संध्या में भजन-कीर्तन के साथ बाबा गणिनाथ का नेऊतन कार्यक्रम आयोजित होगा। वहीं 23 अगस्त को प्रातःकाल से पूजन, हवन, भजन-कीर्तन, सुप्ती मौनी के साथ नैवेद्य अर्पण, उजले फूल का गेरुआ चढ़ाने जैसे मंगलकारी अनुष्ठान के बीच जयंती समारोह का शुभारंभ किया जाएगा।

बाबा गणिनाथ को मध्यदेशीय वैश्य कानू समाज के अलावा विभिन्न जातियों के लोग कुलदेवता के रूप में पूजते हैं। बाबा गणिनाथ के साथ-साथ 14 देवी-देवताओं—माता क्षेमा सती, श्री गोविंद जी, श्री रामचंद्र जी, श्रीधर जी, सोनामती, शिलामती, चतुरी बहुरिया, बिजली बहुरिया, श्री सहदेव राय, श्री जगन्नाथ राय, श्री बोध महापति राय, श्री चवुपाणी राय एवं नीलकंठ रायका भी पूजन किया जाएगा।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बाबा गणिनाथ समाज में प्रेम, सद्भाव, सेवा, त्याग तथा परोपकार का संदेश देते थे। वे मांस-मदिरा व व्यभिचार से दूर रहने की प्रेरणा देते थे। माना जाता है कि बाबा भगवान शिव के अवतार थे, जिनका प्रादुर्भाव धर्म की रक्षा और मानवता का संदेश देने के लिए हुआ था।

जयंती समारोह के अवसर पर समाज के दो दिवंगत समाजसेवियों स्व. रामचंद्र प्रसाद चौधरी एवं स्व. त्रिवेणी साह की प्रतिमा का अनावरण बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता करेंगे। इस अवसर पर दूर-दराज से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रसाद वितरण, भोजन, पेयजल, ठहरने और सुरक्षा आदि की व्यापक व्यवस्था की गई है। पूरा मंदिर परिसर आकर्षक ढंग से सजाया गया है।




