समस्तीपुर में करंट लगने से 15 वर्षीय किशोरी की मौ’त, पुलिस अधिकारी बनने का था सपना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत केवस निजामत गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। घर के दरवाजे के पास सफाई करने के दौरान ऊपर से टूटा बिजली का तार उसके शरीर पर गिर गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गई।
मृतका की पहचान गांव निवासी रामवृक्ष राय की पुत्री रिचा कुमारी (15) के रूप में हुई है। परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इमर्जेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के अनुसार, रिचा घर के बाहर सफाई कर रही थी तभी अचानक ऊपर से बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा। करंट लगते ही वह मौके पर बेहोश हो गई। परिजन जब तक उसे अस्पताल ले जाते, तब तक देर हो चुकी थी।

रिचा मीट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद इंटर की पढ़ाई कर रही थी। उसकी ख्वाहिश थी कि आगे चलकर वह पुलिस अधिकारी बने। घर में दो भाई और दो बहन हैं, जिनमें वह दूसरे नंबर पर थी। उसकी मौत से परिवार व गांव में मातम का माहौल है। इधर सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे मुफस्सिल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।





