रेल यात्रियों को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, मिली दो नई ट्रेनें; ZRUCC के सदस्य सह वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार ने जताया आभार

समस्तीपुर : बिहार के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने प्रदेश को दो नई ट्रेनों की सौगात दी है। इनमें पहली ट्रेन गया से दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस होगी, वहीं दूसरी ट्रेन वैशाली से झारखंड के कोडरमा तक चलने वाली नई फास्ट मेमो ट्रेन होगी। इन दोनों ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को राजधानी और झारखंड जाने में काफी सहूलियत मिलेगी।
क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC), पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के सदस्य सह वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार ने इस घोषणा पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से यात्रियों की ओर से नई ट्रेनों की मांग की जा रही थी। अब इन ट्रेनों के शुरू होने से गया से दिल्ली और वैशाली से कोडरमा तक की यात्रा और भी आसान और सुविधाजनक हो जाएगी।

कृष्ण कुमार ने कहा कि इन नई ट्रेनों से न सिर्फ आम यात्रियों को लाभ होगा, बल्कि कारोबारियों, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। गया से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अब ज्यादा विकल्प मिलेंगे और उन्हें भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। वहीं वैशाली और आसपास के जिले के लोगों को कोडरमा तक की सीधी ट्रेन सुविधा मिलने से उन्हें रांची और झारखंड के अन्य बड़े शहरों से भी बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।स्थानीय लोगों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा दी गई यह सौगात प्रदेश की जनता के लिए बड़ी राहत साबित होगी।






