सब-जूनियर बालिका नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम घोषित, समस्तीपुर की अनुष्का को भी मिली जगह

समस्तीपुर : असम के जोरहाट में होने वाली सब जूनियर नेशनल बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए रविवार को बिहार की 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गयी। बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज़ हुसैन ने बताया कि सिवान की रिंकी कुमारी को टीम की कमान सौंपी गयी है। टीम में समस्तीपुर के एक खिलाड़ी अनुष्का कुमारी को जगह मिली है। फुटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से असम के जोरहाट में 21 से 30 अगस्त तक आयोजित टूर्नामेंट के मुकाबले 22 अगस्त से शुरू होंगे। टीम रविवार को समस्तीपुर से असम के लिए रवाना हुई।
रवानगी से पूर्व जिला फुटबॉल एसोसिएशन व स्कूल ऑफ सौकर के संयुक्त तत्वाधान में समस्तीपुर के बनारस स्टेट में खिलाड़ियों का 8 दिवसीय कैंप लगाया गया। जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से 39 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण कैंप के मुख्य समन्वक रंजन गांधी ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन विमेंस की सीनियर भारतीय खिलाड़ी अंशा कुमारी के नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन, फिटनेस, तकनीकी कौशल और अनुशासन के आधार पर किया गया है। प्रशिक्षण कैंप के दौरान खिलाड़ियों को भोजन, आवासन सहित विभिन्न सुविधाएँ प्रदान की गईं।

टीम में पिंकी कुमारी, पारो कुमारी, रिंकी कुमारी चौधरी, रंजना कुमारी, संजना कुमार कुशवाहा, रितु कुमारी, प्रिया कुमारी, शम्मा प्रवीण, लक्ष्मी मुर्मू, सिमरन कुमारी, साक्षी सुमन, रानी कुमारी, मानवी कुमारी, अनुष्का कुमारी, अंजलि कुमारी, तानी कुमारी, रिया राज, चंदनी कुमारी, रितिका कुमारी, सबाना खातून के नाम शामिल हैं। वुमेंस फुटबॉल एसोसिएशन बिहार के समन्वयक अज़हर हुसैन, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष रजीऊल इस्लाम, आनंद फाउंडेशन के फाउंडर डॉ. एन के आनंद, रितेश कुमार, डीएफओ के भोला कुमार, वीरेंद्र कुमार मान्तु, इस्तियाक अहमद, तरुण कुमार, उमेश कुमार राय, कृष्ण ममकी व गिरधर कुमार, अनिल कुमार सहित कई खेल प्रेमी ने टीम को शुभकामनाएं दी।






